इकोनॉमी पर चर्चा / प्रधानमंत्री मोदी ने रतन टाटा, मुकेश अंबानी समेत 11 उद्योगपतियों से मुलाकात की; कहा- सरकार की तारीफ नहीं करें, कमियां बताएं

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रमुख उद्योगपतियों और सीईओ के साथ मुलाकात की। इनमें रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी समेत 11 दिग्गज शामिल थे। बैठक में आर्थिक विकास दर और रोजगार के मौके बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। इस दौरान मोदी ने कहा कि सरकार की तारीफ करने के बजाय अर्थव्यवस्था की कमियां दूर करने के लिए राय दें। इस बैठक का यही मकसद है। बैठक में शामिल 8 प्रमुख उद्योगपतियों की कंपनियों की नेटवर्थ 6 जनवरी को करीब 27 लाख करोड़ रुपए थी। 


बैठक में कौन-कौन शामिल हुए?


















































नाम/कंपनीपर्सनल नेटवर्थ (रुपए)
मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज3.70 लाख करोड़
गौतम अदाणी, अदाणी ग्रुप1.13 लाख करोड़
सुनील भारती मित्तल,भारती एयरटेल54,720 करोड़
सज्जन जिंदल, जेएसडब्ल्यू ग्रुप41,760 करोड़
अनिल अग्रवाल, वेदांता23,760 करोड़
बाबा कल्याणी, भारत फोर्ज14,904 करोड़
आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप11,680 करोड़
वेणु श्रीनिवासन, टीवीएस ग्रुप383 करोड़
रतन टाटा, टाटा ग्रुप
एन चंद्रशेखरन, टाटा सन्स
अनिल नायक, लार्सन एंड टूब्रो

(नेटवर्थ फोर्ब्स की 2018-19 की लिस्ट के मुताबिक। फोर्ब्स  ने टाटा, एन चंद्रशेखरन और अनिल नायक की निजी नेटवर्थ नहीं बताई)


इकोनॉमी की जमीनी हकीकत जानने के मोदी इंडस्ट्री से मिल रहे


मोदी ने पिछले दिनों भी इंडस्ट्री के लोगों के साथ मीटिंग की थी। पिछली बैठक में कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी भी शामिल थे। मोदी अर्थव्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए ये बैठकें कर रहे हैं।


तिमाही जीडीपी ग्रोथ 6 साल के निचले स्तर पर


जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.5% रह गई। आरबीआई और रेटिंग एजेंसियों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही और पूरे साल की ग्रोथ का अनुमान भी घटा दिया है। दूसरी ओर इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कहा था कि ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को इंडस्ट्री से राय लेनी चाहिए।


Popular posts
6 मार्च को लॉन्च होगा इनफिनिक्स S5 प्रो, पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला देश का सबसे सस्ता फोन हो सकता है
बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर मोटरसाइकिल लॉन्च; एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए, पहले से कम पावरफुल और 13 हजार रुपए ज्यादा महंगी
जीडीपी में गिरावट और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका से सेंसेक्स गिरकर 40,000 के नीचे पहुंचा
फिच ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 5.1% से घटाकर 4.9% की
मार्च में लॉन्च होगी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS स्पोर्ट्स बाइक, भारत में बीएस6 इंजन वाली कंपनी की दूसरी बाइक होगी पुरानी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 11.13 लाख रु. है दैनिक भास्करFeb 26, 2020, 01:03 PM IST ऑटो डेस्क. ट्रायम्फ इंडिया मार्च 2020 में अपनी अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल आरएस मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी की ये मिडलवेट स्पोर्ट नेकेड बाइक पहले से ज्यादा स्टाइलिश, अपग्रेडेड फीचर और यूरो 5 यानी बीएस6 कंप्लेंट इंजन से लैस होगी। ट्रायम्फ रॉकेट 3 मोटरसाइकिल के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी बीएस6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल होगी। पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए है, उम्मीद की जा रही कि अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी। ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल फीचर से लैस इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें नए ट्विन एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसकी बदौलत पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS की तुलना में नया मॉडल ज्यादा एग्रेसिव और फोकस्ड लगता है। हेडलाइट्स के अलावा कंपनी ने इसके बॉडी पैनल में भी काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा बाइक के फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल्स, रियर यूनिट्स, सीट कॉवल और बैली पैन ये सभी मिलकर बाइक को सपोर्टी लुक देते हैं। इसमें नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। मिलेगा 123 हॉर्स पावर की ताकत बाइक में 765 सीसी का इनलाइन-ट्रिपल इंजन है। इसके अलावा इसमें कार्बन-फाइबर चिप से लैस नया फ्री-फ्लोइंग एग्जॉस्ट मिलेगा। यह इंजन पहले की तरह ही 123 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसमें 79 एनएम तक का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा। पुराने मॉडल में जहां अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर था वहीं नए मॉडल में सिर्फ अपशिफ्ट्स ही मिलेगा। 2020 Triumph Street Triple RS Recommended News जापान के वैज्ञानिकों ने बनाया ब्लेड रनर रोबोट, यह अकेले रह रहे बुजुर्गों का साथी बनेगा और उनकी तकलीफों को समझेगा इनोवेशन / जापान के वैज्ञानिकों ने बनाया ब्लेड रनर रोबोट, यह अकेले रह रहे बुजुर्गों का साथी बनेगा और उनकी तकलीफों को समझेगा लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु. ई-बाइक / लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु. गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग सैमसंग / गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग दृष्टिबाधित लोगों का गाइड बनेगा स्मार्ट सूटकेस, रास्ते में आने वाले कैफे-रेस्टोरेंट और बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा इनोवेशन / दृष्टिबाधित लोगों का गाइड बनेगा स्मार्ट सूटकेस, रास्ते में आने वाले कैफे-रेस्टोरेंट और बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा PrevNext आज का राशिफल