मैन्युफैक्चरिंग गिरने से जीडीपी पर असर, तीसरी तिमाही में देश की ग्रोथ रेट 4.7%, सात साल का न्यूनतम स्तर

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.7% रही है। यह पिछले सात साल में सबसे कम है। इससे पहले जनवरी-मार्च 2013 में ग्रोथ रेट 4.3% थी। आंकड़ों के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कमी आने के कारण ग्रोथ रेट गिरी। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.6% रही थी। एनएसओ ने इस वित्त वर्ष के दौरान विकास दर 5% दर्ज होने का अनुमान व्यक्त किया है। यह रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुरूप है। सरकार का कहना है कि अब देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से बाहर निकल रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान अर्थव्यवस्था 5.1% की रफ्तार से आगे बढ़ी है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 6.3% था।


दूसरी तिमाही के मुकाबले ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी
सरकार और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों का असर तीसरी तिमाही में देखने को मिला है। दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 4.7% पर पहुंच गई है। इससे पहले सितंबर तिमाही के दौरान देश की विकास दर 4.5% पर पहुंच गई थी जो पिछले साल में न्यूनतम स्तर था।  अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 5.1% रही जो पिछले साल की समान अवधि में 6.3% रही थी। 



मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.2% से गिरकर 0.2% पर पहुंची
एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तिमाही के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट गिरकर 0.2% रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.2% की रेट से बढ़ा था। फार्म सेक्टर में जीवीए ग्रोथ रेट 3.5% पर रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2% थी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ रेट गिरकर 0.3% पर रही जो समान अवधि में पिछले वित्त वर्ष में 6.6% थी। माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 4.4% से गिरकर 3.2% पर आ गई। 


फाइनेंशियल और रियल एस्टेट में बढ़ोतरी 
फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज की ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी हुई। इन सेक्टर में ग्रोथ रेट 6.5% से बढ़कर 7.3% पर आ गई।  इलेक्ट्रिसिटी, गैस, पानी आपूर्ति और दूसरी यूटीलिटी सर्विसेज सेगमेंट की ग्रोथर रेट 9.5% से गिरकर 0.7% पर आ गई। इसी तरह, ट्रेड, होटल, यातायात, संचार आदि की ग्रोथ रेट 7.8% से गिरकर 5.9% पर आ गई। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा कीमतों के आधार पर प्रति व्यक्ति आय 1,34,432 रुपए रही जो 2018-19 के दौरान 1,26,521 रुपए थी। इसमें 6.3% की वृद्धि देखने को मिली। 


Popular posts
बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर मोटरसाइकिल लॉन्च; एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए, पहले से कम पावरफुल और 13 हजार रुपए ज्यादा महंगी
6 मार्च को लॉन्च होगा इनफिनिक्स S5 प्रो, पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला देश का सबसे सस्ता फोन हो सकता है
जीडीपी में गिरावट और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका से सेंसेक्स गिरकर 40,000 के नीचे पहुंचा
फिच ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 5.1% से घटाकर 4.9% की
मार्च में लॉन्च होगी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS स्पोर्ट्स बाइक, भारत में बीएस6 इंजन वाली कंपनी की दूसरी बाइक होगी पुरानी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 11.13 लाख रु. है दैनिक भास्करFeb 26, 2020, 01:03 PM IST ऑटो डेस्क. ट्रायम्फ इंडिया मार्च 2020 में अपनी अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल आरएस मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी की ये मिडलवेट स्पोर्ट नेकेड बाइक पहले से ज्यादा स्टाइलिश, अपग्रेडेड फीचर और यूरो 5 यानी बीएस6 कंप्लेंट इंजन से लैस होगी। ट्रायम्फ रॉकेट 3 मोटरसाइकिल के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी बीएस6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल होगी। पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए है, उम्मीद की जा रही कि अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी। ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल फीचर से लैस इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें नए ट्विन एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसकी बदौलत पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS की तुलना में नया मॉडल ज्यादा एग्रेसिव और फोकस्ड लगता है। हेडलाइट्स के अलावा कंपनी ने इसके बॉडी पैनल में भी काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा बाइक के फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल्स, रियर यूनिट्स, सीट कॉवल और बैली पैन ये सभी मिलकर बाइक को सपोर्टी लुक देते हैं। इसमें नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। मिलेगा 123 हॉर्स पावर की ताकत बाइक में 765 सीसी का इनलाइन-ट्रिपल इंजन है। इसके अलावा इसमें कार्बन-फाइबर चिप से लैस नया फ्री-फ्लोइंग एग्जॉस्ट मिलेगा। यह इंजन पहले की तरह ही 123 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसमें 79 एनएम तक का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा। पुराने मॉडल में जहां अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर था वहीं नए मॉडल में सिर्फ अपशिफ्ट्स ही मिलेगा। 2020 Triumph Street Triple RS Recommended News जापान के वैज्ञानिकों ने बनाया ब्लेड रनर रोबोट, यह अकेले रह रहे बुजुर्गों का साथी बनेगा और उनकी तकलीफों को समझेगा इनोवेशन / जापान के वैज्ञानिकों ने बनाया ब्लेड रनर रोबोट, यह अकेले रह रहे बुजुर्गों का साथी बनेगा और उनकी तकलीफों को समझेगा लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु. ई-बाइक / लकड़ी और लेदर से बनी न्यूरॉन EV1, सिर्फ 3 सेकंड में मिलेगी 100kmph की रफ्तार, कीमत 47 लाख रु. गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग सैमसंग / गैलेक्सी M31 लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार रुपए, सेल्फी कैमरे से कर सकेंगे स्लो मोशन और 4K रिकॉर्डिंग दृष्टिबाधित लोगों का गाइड बनेगा स्मार्ट सूटकेस, रास्ते में आने वाले कैफे-रेस्टोरेंट और बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा इनोवेशन / दृष्टिबाधित लोगों का गाइड बनेगा स्मार्ट सूटकेस, रास्ते में आने वाले कैफे-रेस्टोरेंट और बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा PrevNext आज का राशिफल