19 साल की यूएस ओपन चैम्पियन बियांका एंद्रेस्कू चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी, डेल पोत्रो ने भी नाम वापस लिया

खेल डेस्क. कनाडा की 19 साल की टेनिस स्टार बियांका एंद्रेस्कू इस महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी। वे पिछले साल यूएस ओपन जीती थीं। उन्होंने तब फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था। बियांका ने घुटने में चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस लिया। दूसरी ओर, अर्जेंटीना के अनुभवी खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने भी अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया। उन्होंने भी घुटने में ही चोट के कारण ऐसा किया। डेल पोत्रो से पहले ब्रिटेन के तीन बार के चैम्पियन एंडी मरे और जापान के केई निशिकोरी ने भी अपना नाम वापस लिया है।


बियांका ने कहा, ‘यह एक बहुत ही मुश्किल निर्णय था, क्योंकि मुझे मेलबर्न में खेलना पसंद है। मुझे अपने घुटने और शरीर के लिए रिहैबिलिटेशन प्लान के अनुसार चलना होगा। मैं हर दिन बेहतर और मजबूत महसूस कर रही हूं।’


बियांका पिछले साल 48 मैच जीतीं, 7 हारीं
वर्ल्ड नंबर छह बियांका चीन के शेनझेन में पिछले साल के अंत में चोटिल हुई थीं। बियांका ने पिछले साल की शुरुआत 178 रैंक के साथ किया था। उन्होंने 48 मैच जीते और सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वे यूएस ओपन के साथ-साथ इंडियन वेल्स और टोरंटो ओपन भी जीतीं थी।


डेल पोत्रो दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
दूसरी ओर, पूर्व यूएस ओपन चैम्पियन डेल पोत्रो पिछले साल जून में विबम्लडन के दौरान चोटिल हो गए थे। वे चोट के बाद वापसी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलियन ओपन ने शनिवार को ट्वीट कर उनके बाहर होने की जानकारी दी। वे 2009 और 2012 में अंतिम-8 तक पहुंचे थे। 2015 के बाद वे सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल सके हैं। 2018 में वे तीसरे राउंड तक पहुंचे थे।


Popular posts
6 मार्च को लॉन्च होगा इनफिनिक्स S5 प्रो, पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला देश का सबसे सस्ता फोन हो सकता है
जीडीपी में गिरावट और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका से सेंसेक्स गिरकर 40,000 के नीचे पहुंचा
मैन्युफैक्चरिंग गिरने से जीडीपी पर असर, तीसरी तिमाही में देश की ग्रोथ रेट 4.7%, सात साल का न्यूनतम स्तर
अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स में 135 साल की सबसे बड़ी गिरावट; 1190 अंक लुढ़का; सेंसेक्स में एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, 1448 अंक गिरा
बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर मोटरसाइकिल लॉन्च; एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए, पहले से कम पावरफुल और 13 हजार रुपए ज्यादा महंगी